
This post has already been read 477 times!
वेब डेस्क | छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर विधानसभा से कांग्रेस के विधायक विक्रम मंडावी ने इन दिनों अपने क्षेत्र की रुकी हुई योजनाओं को पूरा करने के लिए कड़ा रुख अख्तियार किया हुआ है | विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवो का दौरा कर मंडावी लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए और सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं | निर्माण कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा करने और धीमी गति से चल रहे कामों में तेज़ी लाने के निर्देश दिए | अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए मंडावी ने कहा कि जनता से जुड़े इन कामों में टालमटोल बर्दाश्त नहीं की जाएगी |
बस स्टैंड में बनने वाले फ़ूड जोन का किया भूमिपूजन
बीजापुर नगर पालिका द्वारा बस स्टैंड में 12 दुकानों का फ़ूड जोन बनाने की योजना बनायीं गयी है | जिसका निर्माण शुरू होने से पूर्व विधायक विक्रम मंडावी ने भूमिपूजन किया |
बीजापुर नगर पालिका के अंतर्गत पंजीकृत 250 स्ट्रीट वेंडर में से ही इस फ़ूड जोन के दुकानों के आबंटन की योजना बनायीं जाएगी | जिससे स्थानीय लोगों को रोज़गार मिलेगा और उनकी आय के स्त्रोत में वृद्धि होगी |
बीजापुर की जनता ने जिस विश्वास से विक्रम को विधानसभा भेजा था फ़िलहाल जनता की समस्या और मांगों को लेकर संवेदनशीलता और सख्त रवैये के बाद से नायक फिल्म में अनिल कपूर के किरदार से विक्रम की तुलना की जा रही है इसके बाद से जनता के बीच उम्मीदें भी काफी बढ़ गयी हैं अब देखना ये होगा कि इन उम्मीदों पर विक्रम कितने खरे उतरते हैं |
This post has already been read 477 times!
Facebook
Twitter
YouTube
RSS