
This post has already been read 105 times!
जगदलपुर।आंध्रा महिला समाज के सदस्य व पदाधिकारी यो ने द्व दर्शी पर्व को स्थानीय बालाजी मंदिर में आँवला पेड़ के नीचे आँवला व तुलसी की पूजा कर पर्व को धूमधाम से मनाया गया।
सामूहिक रूप से बड़ी सँख्या में पूजा की गई
इस शुभ अवसर पर बड़ी सँख्या में दर्शनार्थियों ने भी पूजा के कार्यक्रम में भाग लिए।पूजा विधि विधान के बाद समाज के महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लोग आँवला पेड़ के नीचे भोजन कर भगवान बालाजी का आशिर्वाद प्राफ्त किया।इस पर्व के आयोजन में आंध्रा महिला समाज की श्रीमति अनुपमा राव, श्रीमति बी जय श्री राव, श्रीमती राजेश्वरी राव, श्रीमती चित्तिवेणी राव सहित अन्य समाज की महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
This post has already been read 105 times!
Facebook
Twitter
YouTube
RSS