
This post has already been read 87 times!
बीजापुर(संतेन्द्र पन्थ)।बीजापुर विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मण्डावी ने आज उसूर ब्लाक के अतिसंवेदनशील ग्राम इलमिडी का दौरा किया,जिसमे आवापल्ली से इलमिडी के बीच चल रहे सड़क निर्माण का भी निरीक्षण किया,काम धीमी गति से चलते देख आप ई नाराजगी जताई,सड़क निर्माण कार्य को करने वाली कंपनी के सुपरवाइजर को पूछा की सड़क निर्माण कार्य धीमा क्यो है,सुरवाइजर ने उसका कारण प्रतिदिन पुलिस की तरफ से सुरक्षा नही मिलना बताया,तत्काल आवापल्ली एसडीओपी को विधायक ने दिया निर्देश की इस सड़क का निर्माण कार्य ज्यादा नही बचा है,इसलिए इस निर्माण कार्य मे लगी कम्पनी को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाए,इलमिडी पहुंचने पर इलमिडी के ग्रामीनो ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया,साथ ही इलमिडी ग्राम में स्थित स्कूल,आश्रम,अस्पताल सभी का निरीक्षण किया इलमिडी ग्राम में विधायक विक्रम शाह मण्डावी ने माता गुड़ी मंदिर के भी दर्शन किये,पुराने शिव मंदिर के भी दर्शन किये,सभी जगह जिस जिस कार्य की मांग की गई,विधायक जी ने तत्काल जनपद सीओ,तहसीलदार व सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल सभी कार्यो को एक एक कर पूर्ण करने कहा,आश्रम के बच्चो से भी विधायक ने भेंट की व समस्याओं को जाना,आश्रम भवन,स्कूल भवन सभी जर्जर हालत है,जिसे तत्काल मरम्त के निर्देश दिए,इलमिडी के ग्रामीणों ने बुरका पार तक सीसी सड़क,तालाब गहरी करण, व रंगमंच बनाने की मांग की,बीजापुर विधायक ने तत्काल रंगमंच निर्माण के लिए पाँच लाख रुपये विधायक मद से देने की घोषणा की।
देख कर अचंभित
बीजापुर विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मण्डावी को इलमिडी ग्राम वासी अपने बीच पाकर अचंभित हो गए,व सहज ही कुछ ग्रामीणों के मुंह से निकल गया कि दशकों बाद कोई विधायक हमारे ग्राम इलमिडी पहुँचा है,इसके पहले तो विधायक से मिलने व देखने के लिए भी तरसना पड़ता था,आज विधायक को अपनी गाँव मे व अपने बीच पाकर ग्रामवासियों के खुशी का ठिकाना नही था,बीजापुर विधायक ग्रामीणों की सभी समस्याओं को सुना व तत्काल निराकरण के दिये निर्देश।
This post has already been read 87 times!
Facebook
Twitter
YouTube
RSS