
This post has already been read 99 times!
बीजापुर(सतेंद्र पंथ)।नगरीय निकाय बीजापुर के लिए भाजपा द्वारा प्रत्याशियों की सूची जारी होने के साथ ही बगावत शुरू हो चुकी है, अब तक भाजपा वार्ड नम्बर 10 के पार्षद प्रत्यासी सहित 23 ने जिलाध्यक्ष को अपना स्तीफा सौंप चुके है ।
भाजपा ने शनिवार शाम पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दिया है, जिसके बाद से ही असंतुष्टों ने पार्टी से बगावत चालू कर दिया है । पूर्व मण्डल अध्यक्ष सन्तु दास मानिकपुरी को टिकट नही दिए जाने से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान करते हुए पार्टी से स्तीफा दे दिया है, वही वार्ड नम्बर 10 से भाजपा प्रत्यासी सुनील साहू ने 9 नम्बर वार्ड में सही और योग्य प्रत्यासी को टिकट नही देने से नाराज होकर अपने 22 साथियों के साथ भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से स्तीफा दे दिया है । अपने ही कार्यकर्ताओ के बगावत के कारण भाजपा उलझ गई है ।
This post has already been read 99 times!
Facebook
Twitter
YouTube
RSS