
This post has already been read 42 times!
मुंगेली (ब्योरो ,रवि निर्मलकर)पथरिया।धान खरीदी की शुरुआत एक दिसम्बर को होते ही भाजपा मुखर हो गयी है और कांग्रेस के घोषणा पत्र अनुसार 2500 सौ रुपये में किसानों से धान खरीदी के मांग को लेकर ब्लाक मुख्यालय में हल्ला बोला । मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र भर के भाजपाइयों ने प्रदेश भाजपा के आह्वाहन पर नगर के धान खरीदी केंद्र के बाहर प्रदर्शन करते हुए पच्चीस सौ रुपये में धान खरीदी करने की मांग को जोर शोर से उठाया उसके बाद नगर पंचायत कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा । प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता निश्चल गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता पाने के लिए किसानों से कर्ज माफी और 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदने का वादा किया था लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार ने किसान भाइयों के साथ धोखा ही किया है । इसी तरह मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा ने कहा कि किसानों के हित मे भाजपा लगातार आँदोलन करेगी और किसानों के लिए सरकार के किये वादों को पूरा कराने के लिए हम भाजपाई सड़क में तो हमारे नेता धरमलाल कौशिक सदन में लड़ाई लड़ रहे है । नगर पंचायत पथरिया के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने बताया कि धान बेचने केंद्र जाने पर पता चल रहा है कि पंजीयन के दौरान अंकित रकबा कम कर दिया गया है जिससे नगर के हजारों किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है सरकार को पूर्व में पंजीयन रकबा के अनुसार धान खरीदना चाहिए। इस दौरान मनोज पाण्डेय उमेश यादव भावेश गुप्ता रिंकू सिंग ठाकुर कृपाशंकर त्रिवेदी गणेश सोनी गोपाल डडसेना बलराम जानू राम बघेल मनोज , भरत साहू, जायसवाल रघु वैष्णव शंकर यादव, प्रमोद साहू इंद्रजीत यादव रामखेलावन मनीष यादव नीतीश यादव, केशू पाली आकाश यादव गंगा राम शिव जायसवाल विककी यादव गोरे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
This post has already been read 42 times!
Facebook
Twitter
YouTube
RSS