
This post has already been read 582 times!
अबुधाबी। अफगानिस्तान ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन कर सोमवार को एशिया कप में श्रीलंका पर 91 रनों से जीत दर्ज कर सुपर फोर में प्रवेश किया। पांच बार का चैंपियन श्रीलंका ग्रुप ‘बी’ में लगातार दूसरी हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गया। अफगानिस्तान के 249 रनों के जवाब में श्रीलंका की पारी 41.2 ओवरों में 158 पर सिमट गई। इस ग्रुप से पाकिस्तान भी सुपर फोर में पहुंचा।
यह अफगानिस्तान की वनडे क्रिकेट में श्रीलंका पर पहली जीत है। वनडे इतिहास में अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच यह तीसरा वनडे था और अफगानिस्तान पहली बार जीतने में सफल रहा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही जब कुशल मेंडिस बगैर खाता खोले मुजीब के शिकार बने। इसके बाद धनंजय डीसिल्वा ने उपुल थरंगा के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। डीसिल्वा 23 रन बनाने के बाद रन आउट हुए। राशिद ने कुशल परेरा (17) को बोल्ड किया तो नईब ने उपुल थरंगा (23) को असगर के हाथों झिलवाया। शेहान जयसूर्या 14 रन बनाकर रन आउट हुए। इसके बाद कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने थिसारा परेरा के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। मैथ्यूज 22 रन बनाकर नबी के शिकार बने और श्रीलंका की अंतिम उम्मीद भी टूट गई। मुजीब ने दासून शनाका को चलता किया तो नबी ने अकिला धनंजय का शिकार किया। थिसारा परेरा 28 रन बनाकर नईब के शिकार बने। राशिद खान, मुजीबुर रहमान, मोहम्मद नबी और गुलबदन नईब ने 2-2 विकेट लिए।
इसके पूर्व अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। धनंजय ने अफगानी टीम को पहला झटका देते हुए मोहम्मद शहजाद (34) को एलबीडब्ल्यू किया। शहजाद ने इहसानुल्ला के साथ पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। इहसानुल्ला जनत 45 रन बनाने के धनंजय के शिकार बने। उन्होंने रहमत के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। कप्तान असगर अफगान मात्र 1 रन बनाकर शेहान जयसूर्या के शिकार बने।
110 रनों पर 3 विकेट के बाद रहमत शाह ने हशमतुल्लाह के साथ चौथे विकेट के लिए 80 रन जोड़े। चमीरा की गेंद पर रहमत ने लांग ऑन पर परेरा को कैच थमाया। रहमत ने 90 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 72 रन बनाए। अब सारी उम्मीदें शाहिदी पर टिक गई थी लेकिन वे 37 रन बनाकर थिसारा परेरा की गेंद पर बोल्ड हुए। मलिंगा ने मोहम्मद नबी को परेरा के हाथों झिलवाया तो थिसारा परेरा ने नजीबुल्लाह की गिल्लियां बिखेरी। थिसारा परेरा ने पारी के अंतिम ओवर में तीन विकेट लिए, उन्होंने गुलबदन नईब, राशिद खान और मुजीब को पैवेलियन लौटाया। वे सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 55 रनों पर 5 विकेट लिए।
श्रीलंका ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव कर सुरंगा लकमल, एमिली अपोंसो और दिलरूवान परेरा की जगह अकिला धनंजय, शेहान जयसूर्या और दशमुंथा चमीरा को शामिल किया।
श्रीलंका ने 2016-17 में वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के बाद से केवल नौ मैच जीते हैं जबकि 29 मैचों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। बांग्लादेश के खिलाफ दिलरुवान परेरा ने सर्वाधिक 29 और उपुल थरंगा ने 27 रन बनाए थे। इसके अलावा बाकी बल्लेबाज असफल रहे थे।
दूसरी तरफ, अफगानिस्तान की टीम मौजूदा समय में शानदार फार्म में चल रही है। टीम ने हाल में आयरलैंड और जिम्बाब्वे से वनडे सीरीज जीती है। इसके अलावा उसने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई किया है। अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह, मोहम्मद शहजाद, नजीबुल्लाह जादरान और मोहम्मद नबी ने इस सीजन में वनडे में 300 से अधिक रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में उसके पास राशिद खान और मुजीब उर रहमान के रूप में विश्व के दो बेहतरीन स्पिनर मौजूद हैं। ये गेंदबाज दुबई के स्पिन अनुकूल पिच पर श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।
This post has already been read 582 times!
Facebook
Twitter
YouTube
RSS