रायपुर | जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी (Amit Jogi) ने सोमवार को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले (ramdas athawale) से मुलाक़त की | अमित जोगी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी | प्रदेश की सियासत के लिहाज़ से जोगी और अठावले की मुलाक़ात को नए सियासी समीकरण के रूप में देखा जा रहा है |
अमित ने ट्वीट में लिखा की सामान विचारधारा वाले क्षेत्रीय दलों से समन्वय और सद्भाव से छत्तीसगढ़ की उपेक्षित जनता को लाभ होगा | जोगी ने कहा कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ नवोदित क्षेत्रीय दल है देश के अन्य क्षेत्रीय दलों से सामंजस्य एवं उनके अनुभवों का लाभ जेसीसीजे को मिलेगा |
वहीं रामदास अठावले ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को एनडीए में शामिल होने का न्यौता दिया | अठावले ने ट्वीट कर लिखा कि छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी जी के सुपुत्र तथा जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी जी ने आज मुंबई मे मुलाकात की। इस दौरान उन्हें एनडीए मे शामिल होने का निमंत्रण दिया।
बता दें कि इससे पूर्व चुनावों में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने बसपा के साथ गठबंधन कर 2018 के विधानसभा चुनावी मैदान में उतरी थी |
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
RSS