रायपुर | विधानसभा सत्र की शुरुआत के साथ ही प्रदेश में सियासी पारा धीरे धीरे चढ़ने लगा है | बजट सत्र की शुरुआत से पहले शनिवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रेणु जोगी ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को पत्र लिखकर सदन में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के जेसीसीजे के निर्णय का समर्थन करने का आग्रह किया था |
सोमवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने इस पर तल्ख़ टिपण्णी करते हुए कहा कि ऐसे लोग अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहे हैं, जिनकी सदन में सदस्य संख्या के आधार पर क्षमता नहीं है. मुझे लगता है कि लोग औकात से ज्यादा बातें कर रहे हैं.
इसके जवाब में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट कर इशारों इशारों में चौबे पर निशाना साधते हुए लिखा कि “तरक्की कितनी कर ली जमाने ने ‘मगर’ अहम और वहम आज भी ला-इलाज है । “
बता दें कि भाजपा ने फ़िलहाल जेसीसीजे के अविश्वास प्रस्ताव लाने के फैसले पर समर्थन देने को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं | नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने विधायक दल की बैठक के बाद ही इस पर फैसला लिए जाने की बात कही है |
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
RSS