
रायपुर | प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हालात बेकाबू हो चुके हैं ऐसे में सभी का मानना है कि संक्रमण की गति को रोकने के लिए प्रदेश में सख्त लॉकडाउन की आवश्यकता है | इस पर चर्चा के लिए सीएम भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण को लेकर आज समाज प्रमुखों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी संभाग मुख्यालयों के समाज प्रमुख सीएम भूपेश बघेल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। बैठक दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। सीएम संक्रमण से बचने के उपायों औऱ सहयोग को लेकर विचार-विमर्श करेंगे।
सूत्रों के हवाले से मिली ख़बरों के मुताबिक सरकार शनिवार से लॉकडाउन लगाये जाने का फैसला ले सकती है | कोरोना के बढ़ते कहर के बाद से कांग्रेस के कई विधायक भी प्रदेश में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाये जाने के पक्ष में हैं | कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने भी ट्वीट कर सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाये जाने की मांग की है |
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 9921 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में 1552 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 53 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4363 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
RSS