राजनांदगाँव । रसोई गैस पेट्रोल डीजल व घरेलू सामग्री के बढ़ते हुए दामों के विरोध में राजनांदगांव जिला महिला कांग्रेस ग्रामीण की अध्यक्ष रामछत्री चंद्रवंशी व शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रोशनी सिन्हा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर के सामने चूल्हा जलाकर धरना प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।
जिला महिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष रामछत्री चंद्रवंशी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लगातार रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी से रसोई का बजट बिगड़ गया है जिसके चलते चूल्हा जलाने की नौबत आ गई है |
शहर अध्यक्ष रोशनी सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा डीजल पेट्रोल व रसोई गैस के बढ़ते हुए कीमतों को लेकर कहा कोरोना काल से अभी उभरे नहीं है और लोगों के पास कोई काम धंधा नहीं है इस बीच लगातार महंगाई दिन-ब-दिन बढ़ाया जाना उचित नहीं है |
धरना प्रदर्शन के दौरान फराह खान, सबीना नसीन, खैरून निशा, पूर्णिमा नागदेवे, निशा साहू, चंद्रिका वर्मा, अंजलि धावडे, किरण मेश्राम, पदमा बाई, गायत्री साहू, ललिता साहू, गीता, अंजु, कांताबाई, हुमन बाई, शकुन साहू, रश्मि चौधरी, कमलाबाई, संगीता गजभिए, पुष्पा वर्मा, जाहिदा बेगम, रेखा जंघेल, अरुणा देवांगन, मंजूषा मुंडेल,नसीम, श्रद्धा राव, सलमा बानो, जमुना साहू, जाहिदा बेगम, कुतुबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, पिंकू खान, विकास अग्रवाल, बसंत बहेकर,बबलू कसार, शारदा तिवारी, केशव पटेल,गेमु कुंजाम, मोहम्मद इब्राहिम, राजू, भाई विजय वर्मा, प्रवीण मेश्राम, संजीव सिंघल, रूपेश दुबे, शशिकांत अवस्थी, अंगेश्वर देशमुख, निर्मला वर्मा खिलेश बंजारे, निसार अली, विजेश श्यामकर, आफताब आलम, नासिर जिंदरान, आसिफ अली, विशु अजमानी, अशोक फडणवीस आदि उपस्थित थे |
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
RSS