मरवाही: छत्तीसगढ़ की एकमात्र मरवाही विधानसभा सीट पर उपचुनाव की प्रक्रिया कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है। मरवाही विधानसभा के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि बिना जोगी के यहां पर मतदान हो रहे हैं। आपको बता दें कि जाति का हवाला देकर नामांकन निरस्त कर दिया गया, जिसके चलते वे इस सीट पर उपचुनाव नहीं लड़ सके।
बता दें कि मरवाही में कुल मतदाता 1.90 लाख से ज्यादा हैं। वहीं इस विधानसभा में कुल 286 मतदान केंद्र हैं। मरवाही में कुल पुरुष मतदाता 93 हजार 733 हैं। तो वहीं महिला मतदाता 97 हजार 267 हैं। बात की जाए थर्ड जेंडर की तो यहां पर कुल 4 मतदाता थर्ड जेंडर हैं, यहां मुख्य मतदान केंद्रों की संख्या 237 है। वहीं 49 सहायक मतदान केंद्र हैं।
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
RSS