वेब डेस्क। किसान आंदोलन को लेकर राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर करारा प्रहार किया है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा है कि मोदीजी इतने घबराए हुए क्यो हैं? रिहाना ने इतना क्या पूछ लिया कि किसान आंदोलन पर हम इतने चुप क्यों? तो पूरी सरकार रिहाना के पीछे लग गई। बॉलीवुड एक्टर्स से कहा गया ट्वीट करो, दवाब डालो। अगर बिल पास होने से पहले किसानों से चर्चा कर लेते, तो यह स्थित क्यो बनती?
गौरतलब है कि आंदोलन की आग अब सात समंदर पार तक पहुंच चुकी हैं. किसानों की आवाज को अब साथ मिला है पॉप स्टार रिहाना (Rihana) का. उन्होंने ट्वीट करके इस प्रोटेस्ट का समर्थन किया है. रिहाना ने इंटरनेट सेवाओं को रोकने वाली खबर को शेयर करते हुए लिखा कि- हम इस बारें में बात क्यों नहीं कर रहें हैं?
लेकिन रिहाना का ये ट्वीट देखने के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बेहद ही नाराज हो गई. उन्होंने तुरंत ही उनके ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि- कोई भी इस बारे में इसलिए बात नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं बल्कि आतंकवादी हैं जो देश को बाटना चाहते हैं. ताकि चीन हमपर कब्ज़ा कर ले और USA जैसी कॉलोनी बना दे. शांति से बैठो बेफकूफ. हम तुम जैसे मूर्ख नहीं है जो देश को बेच दे.
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
RSS