
बुरी नजर जिसके कारण इन्सान का भाग्य बिलकुल सो जाता है। उसके किये गए सारे काम विफल हो जाते है। अगर कभी कोई भी स्त्री पुरुष किसी की उन्नति, सम्रद्धि, खुशहाली, अच्छे स्वास्थ्य को देखकर ईर्ष्या करता है वा बुरी नियत के कारण कुछ गलत कह दे तो उसे नज़र लग सकती है। जिसके कारण उस स्त्री पुरुष के सारे काम बनते बनते बिगड़ जाते है।
मोती चांद का लॉकेट एवं काले-सफेद मोती का नजरबंद का ब्रेसलेट या करधनी पहनाएं इससे बच्चो को नज़र नहीं लगती है।
यदि बच्चा दूध पीने या खाना खाने में आनाकानी करें तो उसके ऊपर से 7 बार दूध उतार कर कुत्ते को पिला दें और रोटी को उतारकर कुत्ते अथवा गाय को खिला दें, दूध और खाने की नज़र उतर जाएगी।
नज़र से बचने के लिए हमें अपने दाहिने हाथ या गले में भैरों मंदिर का काला धागा अवश्य ही धारण करना चाहिए। हाथ में पूजा का लाल कलावा/ मौलि बांधने से भी बुरी नज़र से बचाव होता है।
बच्चो को बुरी नज़र से बचाव के लिए पीली कौड़ी में छेद करके उसे बच्चे को पहनाने से उसे नजर नहीं लगती है।
आपकी हर एक समस्या का समाधान एक कॉल पर ही कर देंगे।
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
RSS