वेब डेस्क | प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को कहा कि भाजपा चुनाव जीतने की मशीन नहीं बल्कि देशवासियों का दिल जीतने वाला अविरल व अनवरत अभियान है और भाजपा की सरकारों का मतलब राष्ट्र निर्माण, सही नीति, साफ नीयत और सटीक निर्णय है. भाजपा के स्थापना दिवस (bjp foundation day) के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा का मतलब परिवारवाद की राजनीति से मुक्ति और सुशासन है.
केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार से उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पहले सरकारों के प्रदर्शन का मानदंड उसकी घोषणाओं से होता था लेकिन पिछले कुछ सालों में यह अवधारणा बदली है और अब सरकारों का मूल्यांकन केंद्र की योजनाओं का जमीन तक पहुंचने से हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘आखिरी पायदान पर खड़े इंसान तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना और हकदार तक उसका हक पहुंचाना हमारी सरकार की विशेषता रही है. यह भाजपा सरकारों के कामकाज का मूल मंत्र रहा है.’’
मोदी ने कहा कि इसके बावजूद भाजपा जब चुनाव जीतती है तो उसे चुनाव जीतने की मशीन कहा जाता है जबकि दूसरे जीतते हैं तो पार्टी और उसके नेताओं की वाहवाही की जाती है. उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के दो मापदंड हम देख रहे हैं. जो लोग कहते हैं कि भाजपा चुनाव जीतने की मशीन है, वह एक प्रकार से भारत के लोकतंत्र की परिपक्वता, भारत के नागरिकों की सूझबूझ का आकलन ही नहीं कर पाते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि भाजपा चुनाव जीतने की मशीन नहीं, देश और देशवासियों का दिल जीतने वाला अविरल, अनवरत अभियान है. हम पांच साल तक ईमानदारी से जनता की सेवा करते हैं. हर परिस्थिति में हम जनता से जुड़े रहते हैं. जनता के लिए जीते रहते हैं.’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकारों का मतलब राष्ट्र निर्माण के लिए सही नीति, साफ नीयत और सटीक निर्णय है. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा की सरकार का मतलब है राष्ट्र प्रथम. देशहित से समझौता नहीं बल्कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि. भाजपा का मतलब है वंशवाद, परिवारवाद की राजनीति से मुक्ति, भाजपा का मतलब है योग्यता को अवसर, पारदर्शिता और सुशासन. भाजपा का मतलब है सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास.’’ मोदी ने कहा कि आज भाजपा भारत की विविधता में एकता और अनेकता में एकता की प्रतीक बन गई है. उन्होंने कहा, ‘‘हम हर , क्षेत्र, संप्रदाय और सभी देशवासियों को जोड़कर आगे बढ़ रहे हैं. आज भाजपा से गरीब भी जुड़ा है, मध्यमवर्ग भी हमारे साथ है. हम शहर में भी हैं और गांव में भी हैं. भाजपा आज राष्ट्रीय हित की भी पार्टी है और क्षेत्रीय आकांक्षाओं की भी पार्टी है.’’
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
RSS