
वेब डेस्क | कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 22 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 22,771 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,48,315 पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में इस घातक वायरस की वजह से 442 लोगों की मौत हुई है, इसी के साथ कुल मृतकों की संख्या 18,655 पर पहुंच गई है. इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 3,94,227 हो गई है.

कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 1 करोड़ 11 लाख पार पहुंच चुका है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर 5 लाख से अधिक की मौत हो चुकी है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कोरोना वायरस विश्व के 213 देशों क्षेत्रों में फैल चुका है. कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों की लिस्ट में भारत चौथे (4th) नंबर पर है. कोरोना के 28 लाख से अधिक मामलों के साथ अमेरिका पहले नंबर पर है
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
RSS