ब्रिसबेन; आस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने भारत के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में शुक्रवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया।
अपने प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही भारतीय टीम में चार बदलाव करते हुए टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है । दोनों टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे।
अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हरफनमौला रविंद्र जडेजा चोट के कारण नहीं खेल पा रहे हैं । सिडनी टेस्ट के नायक रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी भी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं । तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर और बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को भी अंतिम एकादश में जगह मिली है।
चार मैचों की श्रृंखला फिलहाल 1 . 1 से बराबर है । आस्ट्रेलिया के लिये नाथन लियोन अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे । चोटिल विल पुकोवस्की की जगह मार्कस हैरिस खेलेंगे।
Facebook
Twitter
Instagram
YouTube
RSS