
नई दिल्ली : स्विट्जरलैंड के सैंट मोरिट्ज में बर्फ पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अपना अपना हुनर दिखा रहे है। बता दे कि बर्फ पर हो रहे टूर्नामेंट में कल अफरीदी और सहवाग की टीम के बीच मैच खेला गया है। जिसमें सहवाग डायमंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और उस में वीरेंदर ने अपने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पांच छक्कों की मदद से अपने 62 रन बनाये है। लेकिन शोएब अख्तर ने उन्हें आउट कर दिया था। मैच के बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा- ”इन हाथों ने हथियार छोड़े है, चलाना नहीं भूले हैं। जवाब में रॉयल्स ने 15.2 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। ओवेस शाह को 34 गेंदों में 5 चौको और 7 छक्को की मदद से नाबाद 74 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (4 विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही रॉयल्स ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा।
Facebook
Twitter
YouTube
RSS