Home राज्य कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला कर्मी का ट्रांसफर

कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला कर्मी का ट्रांसफर

by

भाजपा सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत को शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ पर थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ महिला जवान का तबादला किया गया है। महिला कर्मी कुलविंदर कौर को चंडीगढ़ एयरपोर्ट से बेंगलूरु ट्रांसफर किया गया है। हालांकि अभी तक महिला जवान को बहाल नहीं किया गया है। कुलविंदर कौर अभी ड्यूटी से सस्पेंड चल रही हैं और उनके खिलाफ विभागीय जांच जारी है।शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ पर 7 जून को हिमाचल के मंडी से भाजपा सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) की महिला जवान कुलविंदर ने थप्पड़ मार दिया था। कंगना रनौत थप्पड़ कांड के बाद सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर को सस्पेंड कर दिया गया था। सूत्रों की मानें तो इस थप्पड़ कांड की जांच के लिए स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) बनाई गई थी। एसआईटी ने मामले की जांच पूरी कर ली है और रिपोर्ट अधिकारियों को सौंप दी है।  
 

You may also like