Home राज्य जेल में बंद अमृतपाल सिंह लेगा सांसद पद की शपथ

जेल में बंद अमृतपाल सिंह लेगा सांसद पद की शपथ

by

अमृतसर। डिब्रूगढ़ की जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक व सांसद अमृतपाल सिंह को शपथ दिलाने के लिए चार दिन की पैरोल मिल गई है।डिप्टी कमिश्नर घनशाम थोरी ने सांसद द्वारा आए आवेदन पर सारी जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसकी सिफारिश की गई है। पांच जुलाई से 9 जुलाई तक उसे यह पेरोल दी गई है। इसकी शर्ते भी जिला प्रशासन की तरफ से डिब्रूगढ़ जेल प्रशासन को बता दी गई है।पांच जुलाई को अमृतपाल सिंह शपथ लेगा। वह डिब्रूगढ़ जेल से ही सीधे संसद में जाएगा और वहीं लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के कमरे में वह शपथ लेगा। उल्लेखनीय है कि अमृतपाल सिंह डिब्रूगढ़ जेल में अपने साथियों के साथ बंद है।

जेल में बंद रहने के दौरान ही उन्होंने खडूर साहिब की सीट से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और कांग्रेस के उम्मीदवार कुलबीर सिंह जीरा को 1.97 लाख वोटो से हराया था।सांसद बनने के बाद उनके अमृतपाल सिंह के प्रवक्ता राजदेव सिंह खालसा और उनके वकील ईमान सिंह खारा उसे शपथ दिलाने के लिए मांग कर रहे थे। इस संबंधी अमृतपाल सिंह की तरफ से जेल सुपिरटेंडेंट को भी शपथ दिलाने के लिए पत्र लिखा गया था।यह पत्र जेल सुपरिटेंडेंट की तरफ से अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर को भेजा गया। यहां से पंजाब सरकार और उसके पश्चात पंजाब सरकार ने लोकसभा स्पीकर को यह पत्र भेजा था। डिप्टी कमिश्नर की तरफ से ही सारी जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसकी सिफारिश की गई थी।जिसके पश्चात लोकसभा स्पीकर की तरफ से इसकी मंजूरी दी गई है। डिप्टी कमिश्नर घनशाम थोरी का कहना है कि चार दिन का पैरोल सांसद अमृतपाल को दिया गया है। इसकी सभी शर्ते भी डिब्रूगढ़ जेल को भेज दी गई है।

You may also like