29
तेहरान । हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या के बाद से इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के चर्चे पूरी दुनिया में हो रहे हैं। बताया जा रहा हैं कि हानिया को तेहरान में उसके आवास पर हवाई हमले में मार गिराने के लिए मोसाद के स्नाइपर की मदद ली गई थी।
कयास लग रहे हैं कि तेहरान से 1500 किलोमीटर दूर इजरायल ने किसी अनजान ठिकाने से मोसाद के शूटर ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की मदद से हानिया की हत्या को अंजाम दिया। उस दौरान सैटेलाइट इमेज की भी मदद ली गई थी। इस हमले में इजरायल के दुश्मन नंबर वन रहे हानिया के साथ उसका बॉडीगार्ड भी मारा गया। यह तरीका ठीक उसी तरह है, जैसे 2020 में ईरान के एक न्यूक्लियर वैज्ञानिक की हत्या हुई थी। हानिया की हत्या के साथ इजरायल ने हमास के अक्टूबर हमले का बदला भी ले लिया है, जिसमें दर्जनों इजरायली मारे गए थे।