25
लद्दाख। लेह के दरबुक इलाके में गुरुवार को एक बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हो गए। जब यह हादसा हुआ तो बस लेह से पूर्वी लद्दाख जा रही थी। कुछ घायलों की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए एसएनएम लेह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेह के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि घायलों को सेना और सीएचसी तांगत्से स्वास्थ्य सेवा केंद्रों में भर्ती कराया गया है। बस में लगभग 25 यात्री सवार थे, जिनमें दो बच्चे और 23 स्कूल के कर्मचारी थे। यह बस एक कर्मचारी की शादी में शामिल होने के लिए डुरबुक जा रही थी, तभी डुरबुक मोड के पास यह एक गहरी खाई में जा गिरी।