28
भोपाल । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बदलाव का दौर शुरू हो गया है। शनिवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग में फेरबदल किया गया है। विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अभय तिवारी को राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है। वे पिछले 6 साल से इस पद पर थे। अभय तिवारी के राहुल गांधी की टीम में जाने के बाद मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी विधायक नितेंद्र सिंह राठौर को सौंपी गई है। इसके साथ ही अब्बास हफ़ीज़, चंचलेश व्यास, अभिनव बरोलिया, असद उद्दीन एवं अपूर्व भारद्वाज को प्रदेश समन्वयक बनाया गया है।