Home राज्य मसूदपुर फ्लाईओवर पर हत्या की वारदात, तीन आरोपी गिरफ्तार

मसूदपुर फ्लाईओवर पर हत्या की वारदात, तीन आरोपी गिरफ्तार

by

दिल्ली के मसूदपुर फ्लाई ओवर के पास मंगलवार देर रात तीन युवकों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी। हत्या से पहले तीनों युवकों ने व्यक्ति को शराब पिलाई। जिसके बाद इनमें से एक आरोपी ने उसके सोने के स्थान पर पर उल्टी कर दी। जिसको लेकर इनके बीच झगड़ा हो गया। जिसके बाद आरोपियों ने शराब की बोतल तोड़कर व्यक्ति की हत्या कर दी। मृतक की पहचान जॉन मद्रासी के रूप में हुई है। पुलिस ने वारदात के कुछ घंटों के भीतर ही आरोपियों की पहचान कर ली और उन्होंने गिरफ्तार कर लिया।

अमन, आमिर और जीवन ने की हत्या
आरोपियों की पहचान अमन, आमिर और जीवन के रूप में हुई है। तीनों युवक कूड़ा बीनने का काम किया करते हैं। वहीं मृतक सीवर की सफाई का काम करता था। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध कुबूल कर लिया है। अमन और जीवन ने बताया कि आमिर को 800 रुपये का बकाया जीवन को देना थे। बकाया लेने के लिए अमन और जीवन मसूदपुर फ्लाईओवर के पास पहुंचे थे। वहां पहुंचकर तीनों ने छाड़ियों के पास शराब पीना शुरू कर दिया। मृतक जॉन ने पीने की जगह के पास अपना बिस्तर रखा था। जहां पर बैठकर तीनों शराब पीने लगे। इस दौरान अमन ने जॉन के बिस्तर पर उल्टी कर दी। जिसपर जॉन ने अमन को गाली दी। जिसके बाद अमन ने शराब की बोतल तोड़कर और जीवन ने चाकू से जॉन की छाती पर हमला किया। जिससे उसकी मौत हो गई।

सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
डीसीपी साउथ वेस्ट रोहित मीणा ने बताया कि मंगलवार रात करीब 8.13 बजे एक पीसीआर कॉल से इस घटना की सूचना मिली। जिसमें कॉलर ने बताया था कि मसूदपुर फ्लाई ओवर के नीचे फुटपाथ पर एक पेड़ के पास व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में उन्हें मृतक के सीने और पेट पर धारदार हथियार से वार के कुछ निशान दिखे। पुलिस ने क्राइम टीम और एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें 3 लड़के शाम करीब 6.45 बजे घटनास्थल से भागते हुए दिखाई दिए। एसीपी वसंत कुंज सत्यजीत सरीन की देखरेख में एसएचओ अरविंद प्रताप इंस्पेक्टर विपिन कुमार, इंस्पेक्टर रतन सिंह सब इंस्पेक्टर राहुल कनौजिया सब इंस्पेक्टर उपेंद्र एएसआई हरि राम, एचसी नेमी चंद, एचसी कुलदीप और एचसी कपिल की की टीम ने सीसीटीवी में दिखे तीनों आरोपियों की पहचान की और उन्हें पकड़ लिया।

You may also like