Home मनोरंजन ‘झूमे जो पठान’ ने यूट्यूब पर 100 करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार किया

‘झूमे जो पठान’ ने यूट्यूब पर 100 करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार किया

by

शाहरुख खान और उनकी फिल्में एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती हुई नजर आ रही हैं. पिछले साल जब शाहरुख ‘पठान’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर आए, तो उनकी वापसी ने इंडस्ट्री को ही हिलाकर रख दिया. एक्टर की फिल्म ने सीधा 1000 करोड़ का छप्परफाड़ बिजनेस कर मेकर्स को मालामाल कर दिया. साल 2023 शाहरुख के लिए बेहद खास साबित हुआ. ‘पठान’ के बाद उन्होंने 1100 करोड़ी ‘जवान’ भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की थी. इसी बीच शाहरुख ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है.

शाहरुख खान की ‘पठान’ का दूसरा गाना
पिछले साल की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘झूमे जो पठान’ ने यूट्यूब पर एक बिलियन व्यूज यानी इसे 100 करोड़ बार देखा जा चुका है. शाहरुख की फिल्म का ये दूसरा गाना है जिसने इस बड़ी अचीवमेंट को हासिल किया है. अरिजीत सिंह, सुकृति कक्कड़, विशाल और शेखर ने इस गाने को गाया और कंपोज किया है. शाहरुख की ‘पठान’ का गाना ‘झूमे जो पठान’ 22 दिसंबर 2022 को यशराज फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. जबकि फिल्म जनवरी साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

‘झूमे जो पठान’ ने रचा इतिहास
‘झूमे जो पठान’ के रिलीज होते ही ये सोशल मीडिया से लेकर चार्टबस्टर तक पर ट्रेंड करने लगा था. सितारों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने इस गाने पर खूब रील्स भी बनाई थीं. गाने में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली थी. बॉस्को सीजर ने इस गाने को कोरियोग्राफ किया है. ये शाहरुख खान का दूसरा गाना है एक अरब बार देखा गया है. इससे पहले शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ का गाना ‘तुझमें रब दिखता है’ को 100 करोड़ बार देखा गया था.

1 बिलियन व्यूज पाने वाला 21वां भारतीय म्यूजिक वीडियो
वहीं अगर ओवरऑल बात की जाए तो ये ‘झूमे जो पठान’ यूट्यूब पर 1 बिलियन व्यूज पाने वाला 21वां इंडियन म्यूजिक वीडियो है. वहीं हनुमान चालीसा 4 बिलियन से अधिक व्यूज के साथ सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बना हुआ है. ये यूट्यूब पर 2+ बिलियन व्यूज वाला इकलौता इंडियन वीडियो है. शाहरुख खान की ‘पठान’ को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था और इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था. शाहरुख-दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम ने पिक्चर में विलेन का रोल निभाया था. हिंदी सिनेमा के इतिहास में ‘पठान’ दुनियाभर 1000 करोड़ की कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है.

You may also like