Home राज्यमध्यप्रदेश नकली वोटर आईडी और डेथ सर्टिफिकेट बनवाकर की लाखों की धोखाधड़ी

नकली वोटर आईडी और डेथ सर्टिफिकेट बनवाकर की लाखों की धोखाधड़ी

by

भोपाल। राजधानी की अशोका गार्डन थाना पुलिस ने नकली डेथ सर्टिफिकेट और वोटर आईडी के आधार पर प्लांट बेचकर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले जालसाज के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। थाना पुलिस के मुताबिक शकुंतला रानी नामक महिला ने लिखित शिकायत करते हुए बताया था, कि अशोका गार्डन में स्थित सुभाष कॉलोनी में साल 2010 में उन्होंने जबलपुर में रहने वाली कैरियन नाम की महिला से 10 लख रुपए में खरीदा था। कुछ महीनो पहले वह यह जानकर हैरान रह गई कि इस प्लॉट को दो हिस्सों में दानिश और बबलू नामक व्यक्तियों को लाखों रुपए में बेच दिया गया है, जिसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। इसके बाद महिला थाने पहुंची और शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस जांच में सामने आया कि कैरियन के नाम पर फर्जी पावर ऑफ अटॉनी बनाई गई थी। पॉवर ऑफ़ अटार्नी तैयार करने के लिए थॉमस केरियन नामक व्यक्ति का फर्जी वोटर आईडी कार्ड तेंदूखेड़ा में बना था, और पलवा पंचायत से उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बना था। पुलिस जांच के दौरान दस्तावेज तैयार की जाने वाली संबंधित तहसीलों के अधिकारियों ने वोटर आईडी और डेथ सर्टिफिकेट को कूटरचित बताया। बाद में पुलिस ने थॉमस कैरियन के बेंगलुरु में रहने वाले बेटे जैकब से संपर्क करते हुए अन्य जानकारी जुटाई। करीब 6 महीने चली पुलिस की छानबीन पूरी होने पर सामने आया कि भोपाल के ईरानी डेरे में रहने वाले अफजल अली नामक व्यक्ति ने ही यह जालसाजी की थी, और उसने नकली थॉमस करियर बनाकर यह फर्जीवादा किया था। पुलिस ने अफजल अली और कथित थॉमस के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

You may also like