Home राज्यछत्तीसगढ़ रायपुर रेंज पुलिस ने 443 प्रकरणों में जब्त किया था 23 हजार किलो से अधिक का गांजा

रायपुर रेंज पुलिस ने 443 प्रकरणों में जब्त किया था 23 हजार किलो से अधिक का गांजा

by

रायपुर

रायपुर रेंज के अंतर्गत महासमुंद, बलौदा बाजार, गरियाबंद और धमतरी जिले में 14 और 15 सितंबर को एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त मादक पदार्थों का विधिसम्मत नष्टीकरण किया गया. इस कार्रवाई में कुल 23,000 किलो से अधिक गांजा को जलाकर नष्ट किया गया.

नष्टीकरण की यह कार्रवाई गृह मंत्रालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के आदेशों के तहत, पुलिस मुख्यालय द्वारा गठित उच्चस्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी के निर्देशानुसार संपादित की गई. इसमें पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा (अध्यक्ष), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह और धमतरी पुलिस अधीक्षक आंजनेय वैष्णव की उपस्थिति रही. यह नष्टीकरण रायपुर के सिलतरा स्थित एक निजी पावर प्लांट में किया गया.

महासमुंद जिले के 443 प्रकरणों में 22,631.269 किलो गांजा, बलौदा बाजार के 5 प्रकरणों में 224.650 किलो, धमतरी के 8 प्रकरणों में 328.768 किलो, और गरियाबंद के 16 प्रकरणों में 309.226 किलो गांजा को जनसुरक्षा और पर्यावरण विभाग की अनुमति के बाद भट्ठी में जलाकर नष्ट किया गया.

You may also like