Home राज्यछत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-बालोद में स्कूल वाहन में बच्चों को बंद कर सो गया ड्राइवर, लोगों ने जगाकर की जमकर पिटाई

छत्तीसगढ़-बालोद में स्कूल वाहन में बच्चों को बंद कर सो गया ड्राइवर, लोगों ने जगाकर की जमकर पिटाई

by

बालोद.

झलमला तिराहे पर निजी स्कूल के वाहन चालक की जमकर धुनाई कर दी गई। शराब के नशे में धुत ड्राइवर स्कूली बच्चों को गाड़ी में बंद कर सो गया था। इसके बाद दो स्कूली बच्चों के रोने आवाज सुनकर दुकानदारों ने गाड़ी में देखा तो ड्राइवर नशे में धुत सो रहा था। इसके बाद भीड़ ने ड्राइवर की लापरवाही को देख उसकी जमकर धुनाई कर दी। वहीं, सभी बच्चे हरिजन अकादमी स्कूल बालोद के बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, दोपहर दो बजे स्कूल से छुट्टी होने के बाद बच्चे दो घंटे तक स्कूल वाहन में बंद रहे। परिजनों का कहना है कि बच्चों का स्कूल सुबह 9:00 से 2:00 बजे तक लगता है और 2:00 तक जब स्कूल के बच्चे नहीं पहुंचे तो स्कूल में फोन लगाया गया। इसके बाद पता चला कि बच्चे तो स्कूल से कब के निकल गए हैं। इसके बाद ड्राइवर को फोन लगाया गया तो ड्राइवर का फोन बंद था। परिजन काफी परेशान होते रहे। कुछ देर बाद एक परिजन ने गाड़ी को झलमला में नहर किनारे खड़े देखा जहां ड्राइवर सो रहा था और बच्चे रो रहे थे। थाना प्रभारी रविशंकर पांडेय का कहना है कि परिजनों को भी बुलाया गया है और स्कूल प्रबंधन को भी बुलाया गया है।

You may also like

Leave a Comment