Home राज्यछत्तीसगढ़ साहू समाज के खिलाफ अभद्रता और भक्ति माता कर्मा पर अश्लील टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

साहू समाज के खिलाफ अभद्रता और भक्ति माता कर्मा पर अश्लील टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

by

लोरमी

साहू समाज के खिलाफ अभद्रता और भक्ति माता कर्मा पर अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में मुंगेली जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत लीलापुर निवासी प्रहलाद शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बता दें कि आरोपी द्वारा भेजा गया स्पीड पोस्ट वायरल हुआ था, जिस पर तत्काल अपराध दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर साहू समाज के सैकड़ों युवाओं ने चिल्फी थाने का घेराव किया था. पुलिस ने कई धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ अपराध तो दर्ज कर लिया था, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी.

वहीं इस घटना को लेकर एक दिन पहले साहू समाज के सैकड़ों लोगों ने लोरमी एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए एक सप्ताह के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी. इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को ओडिशा के पुरी शहर से गिरफ्तार किया है.

लोरमी एसडीओपी माधुरी डायरी ने बताया कि चिल्फी पुलिस ने साहू समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी प्रहलाद शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था, जिसे हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है.

You may also like