Home राज्यमध्यप्रदेश सुसाइड नोट में लिखा “मॉ मुझे माफ करना, अर्थी के साथ मोबाइल भी जला देना”

सुसाइड नोट में लिखा “मॉ मुझे माफ करना, अर्थी के साथ मोबाइल भी जला देना”

by

युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

भोपाल । राजधानी के कोलार थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रो के अनुसार शुरुआती जॉच में एक पेज पर लिखा सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इस सुसाइड नोट में मृतक युवक ने अपनी मॉ से माफी मांगते हुए अपने मोबइल को अर्थी के साथ जला देने की बात लिखी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूर्या नगर, दामखेड़ा कोलार में अपनी पत्नि, दो बेटे और दो बेटियां के साथ रहने वाले शिवराम अहिरवार मेहनत-मजदूरी करते है। बड़ी बेटी की वह शादी कर चुके है। बड़ा बेटा लक्ष्मण उनकी तरह ही मजदूरी करता हैं। वहीं उनकी पत्नि घरों में काम करने जाती है, उनकी छोटी बेटी भी पत्नि के साथ ही काम करती है। छोटा बेटा 19 वर्षीय धनराज अहिरवार बेरोजगार था, और फिलहाल कोई काम नहीं करता था। परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह परिवार के सभी लोग अपने-अपने काम पर चले गए थे। इसके बाद धनराज घर पर अकेला था। दोपहर करीब 3 बजे मां काम के बाद वापस घर लौटी दरवाजा अंदर से बंद मिलने पर उसने धनराज को काफी आवाजे देने के साथ ही दरवाजा खटखटाया। लेकिन न तो दरवाजा खुला और न ही भीतर से बेटे ने कोई जवाब दिया। इसके बाद पहुंचे पड़ोसियो ने भी दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे। अनहोनी की आंशका के चलते मां ने बड़े बेटे लक्ष्मण को फोन कर बुला लिया था। भाई ने लोगो की मदद से कमरे की ईंट वाली कच्ची दीवार तोड़कर भीतर जाकर देखा तो उसे छोटे भाई धनराज का शरीर पंखे पर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। उसे फंदे से उतारते हुए पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पहुंची को घटनास्थल की छानबीन के दौरान सुसाइड नोट मिला। सूत्रो के अनुसार सुसाइड नोट में उसने लिखा है, कि मां मुझे माफ करना, मैंने आप लोगों को बहुत परेशान किया है। इसके साथ ही उसने बड़े भाई लक्ष्मण के लिए कि मां का ध्यान रखने की बात लिखने के साथ ही यह भी लिखा है की मेरा मोबाइल मेरी अर्थी के साथ जला देना। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट से खुदकुशी का कारण साफ नहीं हो सका है। हालांकि शुरुआती जॉच में  परिवार वालो ने पुलिस को बताया है कि धनराज को छोड़कर परिवार के सभी सदस्य काम करते थे। उसके घर पर ही फालतू रहने के चलते परिजन उसे कई बार काम करने का कहते हुए फटकार लगा चुके थे। पुलिस का अनुमान है, कि परिजनो पिता की फटकार से दुखी होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनो को सौंपते हुए पुलिस आगे की जॉच कर रही है।

You may also like