Home राज्यछत्तीसगढ़ नक्सली स्थापना दिवस मनाने व आत्मसमर्पण नीतियों के विरोध में लगा रहे हैं नक्सली बैनर

नक्सली स्थापना दिवस मनाने व आत्मसमर्पण नीतियों के विरोध में लगा रहे हैं नक्सली बैनर

by

कांकेर

जिले के बांदे थाना क्षेत्र अंर्तगत पी. वी. 91 के चितरंजन नगर गांव में सड़क किनारे बीती रात में नक्सलियों के परतापुर एरिया कमेटी ने बैनर लगाकर नक्सलियों ने सरकार की आत्मसमर्पण नीतियों का विरोध करते हुए साम्राज्यवाद के खिलाफ लडने की बात लिखी है।

नक्सलियों के परतापुर एरिया कमेटी द्वारा लगाये गये बैनर की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर बैनर को जब्त कर लिया है। वहीं दूसरी अ‍ोर नारायणपुर.जिला मुख्यालय से ओरछा जाने वाले मुख्य मार्ग पर टेडोंगर थाने से 1 किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों ने बैनर लगाए हैं, इसमें 20 अक्टूबर तक नक्सली स्थापना दिवस मनाने की अपील की गई है। इसके साथ ही बैनर में आपरेशन कगार का विरोध करने की भी बात कही गई है।  इस घटना के बाद से स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्चिग अभियान तेज कर दिया है, पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षा बलों का दावा है कि नक्सलियों के द्वारा इस तरह की हरकतों से क्षेत्र में डर का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है वहीं पुलिस की सतर्कता और सघन सर्चिग अभियान लगातार जारी है।

You may also like