भोपाल। जहांगीराबाद थाना पुलिस ने बेरोजगार युवक की शिकायत पर जालसाज के खिलाफ इंटरनेशनल कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखो रुपये की ठगी किये जाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महावीर नगर में रहने वाले फरियादी
अविनाश मालवीय ने लिखित शिकायत कतरे हुए बताया कि बीते काफी समय से वह नौकरी की तलाश कर रहा था। इसी बीच उसने देखा कि सोशल मीडिया पर उत्तम त्रिपाठी नामक व्यक्ति इंटरनेशनल कंपनी में अच्छी नौकरी दिलवा रहा है। फरियादी ने उससे संपर्क किया और उत्तम ने उसे भरोसा दिलाया की वह कोशिश कर जल्द ही उसकी नौकरी लगवा देगा। इसके बाद उनके बीच फोन पर बातचीत होने लगी। थोड़ समय बाद आरोपी ने उसे झांसा देते हुए कहा कि एक इंटरनेशनल कंपनी में उसकी नौकरी काफी मोटी सैलरी पर लग सकती है, लेकिन इसके लिये उसे पैसै खर्च करने होंगे। फरियादी जब तैयार हो गया तब आरोपी ने उससे किस्तो में करीब पांच लाख 60 हजार की रकम लेकर हड़प ली। पैसा देने के बाद भी जब अविनाश को नौकरी नहीं मिली तब उसने अपने पैसे वापस देने को कहा। लेकिन उत्तम ने रकम लौटाने से इंकार कर दिया। परेशान होकर फरियादी पुलिस के पास पहुचा। आवेदन की जॉच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया। पुलिस सूत्रो के मुताबिक आरोपी एमपी नगर में रहता है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
इंटरनेशनल कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगे साढ़े पॉच लाख
159