Home राज्य लापता ई-रिक्शा चालक का शव खेत में मिला 

लापता ई-रिक्शा चालक का शव खेत में मिला 

by

बेगूसराय । बिहार के बेगूसराय में पिछले कई दिनों से लापता ई-रिक्शा चालक अमन उर्फ शाहिद का शव एक खेत में मिला है। पुलिस का कहना है कि युवक का शव मकई के खेत से मिला है। मृतक 24 साल का था। वह नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया वार्ड 35 में रहता था और ई-रिक्शा चलाता था।
जानकारी के अनुसार वह चौक से सवारी लेकर निकला था जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। फिर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नगर थाने में दर्ज कराई थी।  अब खेत में उसका शव मिला है। इस घटना से आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने शव के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। शव पर गले में गमछा लपेटकर हत्या करने के निशान थे। साथ ही उसके हाथ-पैर तोड़े गए थे और उंगलियों पर चोट के निशान मिले हैं। जिससे आशंका है कि उसको बेरहमी से टॉर्चर किया था। घटना से आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या के बाद से उसका ई-रिक्शा गायब है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या लूटपाट के इरादे से की गई होगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वह शाम 5 बजे नवाब चौक से सवारी लेकर अपने ई रिक्शा से गया था। उसके बाद घर वापस नहीं लौटा। इस घटना पर हेडक्वार्टर डीएसपी ने कहा कि लापता ई-रिक्शा चालक का शव बरामद कर लिया है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और सभी संभावित बिंदुओं पर जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद ही हत्या के सही कारणों का खुलासा हो पायेगा। 

You may also like

Leave a Comment