कानपुर । भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन भी बारिश के कारण लंच तक खेल शुरु नहीं हो पाया। इससे पहले दूसरे दिन का खेल भी बारिश से नहीं हो पाया था। पहले दिन भी दूसरे सत्र में खेल रोक दिया गया था। उसी के बाद अब तक खेल नहीं हो पाया। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज तीसरे दिन रविवार को भी बारिश की संभावना है पर सोमवार और मंगलवार को आसमान साफ रहने की संभावन है। ऐसे में मैच ड्रॉ होना तय लग रहा है। पहले दिन बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 रन बनाए थे और 35 ओवर ही फेंके जा सके थे उसके बाद बारिश के कारण खेल नहीं हो पाया। भारतीय टीम दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।
गत रात हुई बारिश से गीली आउटफील्ड को सुखाने में मैदानी स्टाफ ने काफी प्रयास किये पर लाभ नहीं हुआ। अब दोपहर दो बजे एक बार फिर अंपायर मैदान का निरीक्षण करेंगे। उसी के बाद ही खेल को लेकर कोई फैसला होगा।
भारत -बांग्लादेश मैच : तीसरे दिन भी लंच तक नहीं शुरु हो पाया खेल
13