Home राजनीती विजय संकल्प यात्रा में राहुल गांधी ने जमकर बोला हमला

विजय संकल्प यात्रा में राहुल गांधी ने जमकर बोला हमला

by

नारायणगढ़ । राहुल गांधी की हरियाणा में दो दिन हरियाणा विजय संकल्प यात्रा निकाल रहे हैं। सोमवार को पहले दिन यह यात्रा नारायणगढ़ से शुरू हुई है और शाम 6 बजे थानेसर पहुंची। इस दौरान उन्होंने भाजपा और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल ने नारायणगढ़ की जनसभा में कहा कि हरियाणा में मुकाबला भाजपा-कांग्रेस का है। बाकी छोटी-छोटी पार्टियां सब भाजपा की हैं। अग्निवीर स्कीम जवानों की पेंशन चोरी का तरीका है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अडाणी की सरकार नहीं चाहिए। किसानों, मजदूरों की सरकार बनेगी। जब भी मेरी जरूरत है, भाषण देना हो। आपको सिर्फ ऑर्डर देना है, मैं हाजिर हो जाऊंगा। इस यात्रा में राहुल के साथ बहन प्रियंका गांधी भी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 10 साल पुराने आरोप लगा रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा की सरकार आएगी, यहां पर बदलाव आएगा। फिर दिल्ली में सरकार आएगी, तो गरीब लोगों की जेब में पैसा भेजूंगा। जहां भी मुझे मौका मिला, मैं इसे पूरा करके रहूंगा। राहुल गांधी ने कहा- आखरी बात जो सबसे जरूरी बात। जातिगत जनगणना। मुझे ये पता लगाना है कि कौन सी जाति के कितने लोग हैं। हिंदुस्तान की सरकार 90 अफसर चलाते हैं। इनमें तीन अफसर ओबीसी वर्ग के हैं, उनको बड़े मंत्रालय नहीं मिलते। बड़ी मिनिस्ट्री में वही लोग आठ प्रतिशत लोग ही हैं। दलित 15 प्रतिशत हैं, सौ रुपए में से एक रुपए का निर्णय दलित अफसर लेते हैं। इसीलिए कांग्रेस ने कहा हम ये जानना चाहते हैं कि कितने दलित, कितने आदिवासी और कितने पिछड़े वर्ग के हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि छोटा सा उदाहरण देता हूं कि आपको। आप खेती करते हो, छोटा बिजनेस चलाते हो। आपको दबाया जाता है। अब मैं आपसे सवाल पूछता हूं, हिंदुस्तान के सबसे बड़े 250 कॉर्पोरेट्स हैं, उसमें कितने दलित, पिछड़े हैं। ये कॉर्पोरेट वाले ही कानून बनवाते हैं, उनमें कोई दलित पिछड़ा है ही नहीं। तो आपकी कौन सुनेगा।
राहुल गांधी ने कांग्रेस की सात गारंटियों का भी अपने भाषण में जिक्र किया। राहुल ने कहा- हर जाति को न्याय के साथ हरियाणा में 2 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे। किसान को गारंटी के साथ एमएसपी देंगे। आपका जो धान अभी नहीं खरीदा जा रहा है, वह चुनाव खत्म होते ही खरीदी जाएगा। राहुल ने कहा कि अगर अडाणी जैसे लोगों का 16 लाख करोड़ रुपए का कर्जा माफ हो सकता है, तो आपका भी हो सकता है। मोदी जी कहते हैं कि किसान का कर्जा माफ नहीं होना चाहिए, मगर फिर अडाणी का भी एक पैसा माफ नहीं होना चाहिए। अगर आपको अरबपतियों को पैसा देंगे तो इनको भी पैसा देना होगा। इसलिए हरियाणा में हमने तीन चार कदम लिए हैं, इन चीजों का लक्ष्य एक ही है आपके बैंक अकाउंट में पैसा डालना।
राहुल ने कहा- सम्मान जरूरी है, लेकिन पैसे के बिना सम्मान नहीं हो सकता। जितना पैसा इन्होंने अडाणी और अंबानी को दिया है, उतना ही पैसा मैं आपकी जेब में डालूंगा। सिंपल सी बात है, आपकी जेब से कितना निकल रहा है, और कितना जा रहा है। लोकसभा चुनाव में हमने बात कही, कि हम चाहते हैं कि हिंदुस्तान की हर गरीब महिला के अकाउंट में एक लाख रुपए डालना है। सारे एक्सपर्ट खड़े हो गए, ऐसा नहीं हो सकता। मैंने कहा आप जो भी कहो, हम ऐसा करके रहेंगे।

You may also like

Leave a Comment