रियालिटी शो बिग बॉस 18 में प्रतियोगियों के बीच किसी ना किसी वजह से लड़ाई, झगड़ा और बहस होती रहती है। कलर्सटीवी के इंस्टाग्राम पेज पर आज रात आने वाले बिग बॉस 18 के एपिसोड से जुड़ी एक वीडियो पोस्ट की गई है, जिसमें प्रतियोगी चूम दरांग ने टाइम गॉड बनने के लिए ऐसा कुछ दांव पर लगा दिया, जिसका बुरा असर बाकी प्रतियोगियों पर पड़ सकता है। इस वजह से लगभग सभी प्रतियोगी चूम दरांग से नाराज हो गए।
चूम दरांग ने घर का राशन, टाइम गॉड बनने के लिए दांव पर लगा दिया है। इसमें करणवीर मेहरा उन्हें सपोर्ट करते हुए नजर आए। जब बिग बॉस ने घोषणा की इस बार के राशन में घर वालों के हिस्से में बस एक नींबू आया है तो सभी नाराज हो गए। अविनाश ने चूम को कहा कि वह एक सेल्फिश लड़की है, उसने बाकी लोगों के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचा।
रजत दलाल ने भी चूम दरांग के फैसले पर सवाल खड़े किए, वह ऊंची आवाज में चूम दरांग को डांटने लगे। इस पर करणवीर मेहरा आगे आए और चूम दरांग के बचाव में खड़े हो गए। करण और रजत दलाल के बीच बहस लगतार बढ़ती गई। नौबत हाथा-पाई तक की आ गई थी लेकिन बाकी प्रतियोगियों ने दोनों को रोक लिया।
बिग बॉस 18 में इस वक्त गर्मा-गर्मी का माहौल बना हुआ, हर कोई किसी ना किसी से नाराज दिख रहा है। दरअसल, इसकी वजह नॉमिनेशन के लिए एक-दूसरे को नॉमिनेट करना है। हाल ही में चूम दरांग ने विवियन डिसेना को नॉमिनेट किया है। शिल्पा शिरोडकर ने अविनाश मिश्रा को नॉमिनेट किया। वहीं करणवीर मेहरा ने ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा को घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया है।