Home राज्यमध्यप्रदेश सरकारी नौकरी पाने का मौका, बिजली कंपनी में 2500 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी

सरकारी नौकरी पाने का मौका, बिजली कंपनी में 2500 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी

by News Desk

भोपाल: मध्य प्रदेश बिजली विभाग में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए कई पदों पर भर्तियां निकली हैं. मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. जिसमें ऑफिसर असिस्टेंट, लाइन अटेंडेंट, सिक्योरिटी सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट मैनेजर जैसे कई पद शामिल हैं. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं और जरूरी योग्यता रखते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 जनवरी 2025 तय की गई है.

इतने पदों पर होनी है भर्ती

इस भर्ती के जरिए कुल 2573 पदों पर भर्ती होनी है. जिसमें ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड 3 के 818 पद शामिल हैं. वहीं, लाइन अटेंडेंट डिस्ट्रीब्यूशन के सबसे ज्यादा 1196 पद शामिल हैं. सिक्योरिटी सब इंस्पेक्टर के 7 पद, जूनियर इंजीनियर के 3 पद, असिस्टेंट मैनेजर पर्सनल के 12 पद हैं. इसके अलावा असिस्टेंट मैनेजर के 237 पद, असिस्टेंट मैनेजर आईटी के 4 पद भी शामिल हैं. इसके अलावा और भी कई पद हैं जिन पर भर्ती होनी है। इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी इस नोटिफिकेशन के जरिए हासिल की जा सकती है।

ये होनी चाहिए योग्यता

इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, इंजीनियरिंग डिग्री, आईटीआई डिग्री होनी चाहिए। अलग-अलग पदों के लिए योग्यताएं भी अलग-अलग तय की गई हैं। जिसे नोटिफिकेशन के जरिए देखा जा सकता है। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थियों की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी।

You may also like