Home राज्यछत्तीसगढ़ जगदलपुर में रफ्तार में लापरवाही के चलते 20 माह में अब तक 389 लोगों की जान चली

जगदलपुर में रफ्तार में लापरवाही के चलते 20 माह में अब तक 389 लोगों की जान चली

by News Desk

जगदलपुर

जगदलपुर में रफ्तार में वाहनों को दौड़ाना, शराब का नशा, लापरवाही के चलते 20 माह में अब तक 389 लोगों की जान चली गई है। ये आंकड़े बेहद डराने वाले हैं। शासन-प्रशासन के द्वारा लोगों को जागरूक करने के साथ ही हाईवे पर शराब पीकर वाहन ना चलाने की बात कही जाती है, जबकि चारपहिया वाहनों में तेज रफ्तार से गाना बजाने के साथ ही कई बार बिना इंडिकेटर दिखाए भी वाहनों को मोड़ दिया जाता है, जिसके कारण घटनाएं बढ़ रही हैं।

बात करे अगर वर्ष 2023 में जनवरी से लेकर अक्तूबर तक की इन 10 माह में 400 सड़क हादसे हुए हैं। जिनमें 205 लोगों ने अपनी जान गवाईं है, वहीं 270 लोग घायल भी हुए। वहीं बात करे अगर वर्ष 2024 की तो इन 10 माह में 406 दुर्घटना हुई है, जिसमें 184 की मौत व 319 घायल हुए हैं।

अब तक की बड़ी घटना
चांदामेटा से कोलेग साप्ताहिक बाजार जाने के दौरान एक वाहन पलट जाने से छह लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 45 लोग घायल हो गए थे। और दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था।

दो युवको ने तोड़ा दम
गुरुवार की सुबह एक कार चालक ने मिचनार से लौट रहे एक स्कूटी सवार को ठोकर मार दी, इस घटना में दोनों युवक की मौत हो गई थी।

रफ्तार बन रही बड़ी वजह
देखा जाए तो हाइवे में ज्यादातर लोग अपनी रफ्तार पर लगाम नहीं लगाते हैं। जिनके कारण ये हादसे होते हैं। बात करे अगर तो कुछ वर्ष पहले एक तेज रफ्तार यात्री बस ने अपनी साइड की जगह गलत साइड ले जाकर कार में टक्कर मारी थी। जिसमें दो दोस्तों की आसना के आगे मौत हो गई थी।

करपावंड में हादसा
बीते माह की रात को ओड़िसा में रहने वाले मजदूरों को लेकर ओड़िसा की पिकअप वाहन में मजदूरों को लेकर करपावंड काम कराने के लिए लाया गया था। जहां हुए सड़क हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि 15 से अधिक घायल हुए।

जब खराब ट्रक से टकराई यात्री बस
बीजापुर से निकली यात्री बस केशकाल के पास खराब खड़ी बस से जा टकराई। इस हादसे में सात यात्री घायल हुए। घटना के बाद केशकाल पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।

दो ट्रकों में हुई भिड़ंत
कोंडागांव के सिंघनपुर में दो ट्रकों में सोमवार को भिड़ंत हुई। यह घटना इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक चालक फंस गए थे। जिन्हें घंटो की मशक्कत के बाद निकाला गया। इस हादसे में जहां एक चालक की मौत हो गई, वहीं, दूसरा घायल हो गया था।

उजड़ा पूरा परिवार
शहर के आमागुड़ा चौक की बात करें तो बस्तर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया। इस हादसे में पति पत्नी ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि 8 वर्ष के त्रिनाथ ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। वहीं, घटना के 2 दिन के बाद एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक साइकिल सवार को अपने चपेट में ले लिया था, जहां उसकी मौत हो गई थी।

तीन लोगों की हुई मौत
बीते माह के गुरुवार किरंदुल से मरीज लेकर आ रही एक एम्बुलेंस के चालक ने सड़क किनारे खड़ी खराब ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी।

 

You may also like