दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले महिला सम्मान और संजीवनी योजना पर छिड़े संग्राम के बीच नई घोषणा करने जा रहे हैं। केजरीवाल ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है और बताया कि वो दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ‘X’ पर एक पोस्ट किया। इसमें केजरीवाल ने लिखा- 'आज एक और बड़ी घोषणा करूंगा। दिल्ली के लोग बहुत खुश होंगे। आज 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस'। इसके पहले दिल्ली में केजरीवाल 4 चुनावी योजनाओं की घोषणा कर चुके हैं।
दिल्ली चुनाव के लिए केजरीवाल के अब तक 4 वादे
डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप
केजरीवाल ने शनिवार को दलित छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए डॉ. अंबेडकर छात्रवृत्ति का चुनावी वादा किया। केजरीवाल ने ऐलान किया है कि इस छात्रवृत्ति योजना के तहत दिल्ली सरकार दलित छात्रों के दुनिया भर के शीर्ष विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने के बाद उनके खर्च को वहन करेगी। दलित समुदाय के सरकारी कर्मचारी भी इस छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकते हैं।
संजीवनी योजना
चुनाव से पहले केजरीवाल ने दिल्ली में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के इलाज मुफ्त के लिए योजना का ऐलान किया। चुनावी वादे के तहत 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के इलाज के दौरान खर्च की कोई सीमा नहीं होगी। दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में फ्री इलाज मिलेगा।
ऑटो चालकों के लिए 5 गारंटी
हर चालक का 10 लाख तक का जीव बीमा और 5 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस। बेटी की शादी में 1 लाख की सहायता। वर्दी के लिए साल में 2 बार 2500 रुपये। बच्चों को कॉम्पिटिशन के एग्जाम की तैयारी के लिए कोचिंग का खर्च सरकार उठाएगी। 'पूछो ऐप' फिर से चालू होगा।
महिला सम्मान योजना
अरविंद केजरीवाल चुनाव के बाद महिला सम्मान योजना की राशि बढ़ाकर 2100 करने की घोषणा कर चुके हैं।