Home राज्यछत्तीसगढ़ शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

by News Desk

बिलासपुर । महिला संबंधी मामले में कार्रवाई करते हुए सरकंडा पुलिस ने दैहिक शोषण के आरोप में एक आरोपी को पकडऩे में सफलता पाई है।जहां आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया है।सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया ने दिनाक 28.12.2024 को थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें आरोपी धीरेन्द्र पटेल द्वारा 2 वर्षों से लगातार शादी करने का झांसा देकर पीडि़ता से दैहिक शोषण करने आरोप लगाया रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 1643/2024, धारा 376, भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी धीरेन्द्र पटेल पिता भगत राम पटेल उम्र 26 साल निवासी किसान परसदा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर (छ.ग.) को पकड़ कर पुछताछ करने पर पीडि़ता से शादी का झांसा देकर लगातार दैहिक शोषण करना स्वीकार किया आरोपी को विधीवत दिनांक 29.12.2024 के 14.20 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।।

You may also like