Home राजनीती भाजपा का हमला, ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे आम आदमी पार्टी ने ठगा नहीं

भाजपा का हमला, ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे आम आदमी पार्टी ने ठगा नहीं

by News Desk

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि आप पार्टी ने कभी भी हिंदू देवी-देवताओं का सम्मान नहीं किया। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे आप पार्टी ने ठगा नहीं।भाजपा प्रवक्ता पूनावाला ने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे आम आदमी पार्टी ने ठगा नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि आप पार्टी तुष्टीकरण की राजनीति में पूरी तरह से लीन हो चुकी है। उन्होंने कभी हिंदू देवी-देवताओं का सम्मान नहीं किया। 

मौलानाओं की सैलरी पर लूटा दिए लोगों के पैसें 
आप ने तुष्टीकरण के चलते वक्फ के ऊपर और मौलानाओं की सैलरी पर दिल्ली की जनता की गाड़ी कमाई को लुटाने का काम किया। मौलानाओं को सैलरी नहीं दी गई, इसकारण उन्होंने आप सरकार को घेरने के लिए धरना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि उन्हें 17 महीने से सैलरी नहीं मिली है।भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि तुलनात्मक तुष्टिकरण की राजनीति में सभी पार्टियां शामिल हैं। कोई इशरत जहां को टिकट देना चाहता है, कोई ताहिर हुसैन को टिकट दे रहा है, कोई शाहरुख पठान को टिकट दे रहा है और कोई दिल्ली के संसाधनों को एक धर्म विशेष पर खर्च कर रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि क्या हिंदू देवी-देवताओं का ख्याल रखने वाले पंडितों को इस प्रकार की सैलरी या वेतन दिया जाना चाहिए या नहीं दिया जाना चाहिए। 

You may also like