Home राज्यछत्तीसगढ़ नववर्ष के उपलक्ष में काली बाड़ी में श्री राम अखण्ड कीर्तन और भंडारे का आयोजन संपन्न

नववर्ष के उपलक्ष में काली बाड़ी में श्री राम अखण्ड कीर्तन और भंडारे का आयोजन संपन्न

by News Desk

झगराखांड/एमसीबी

नव वर्ष के उपलक्ष में झगराखांड वार्ड क्रमांक 07 काली बाड़ी में श्री राम अखण्ड कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें वार्ड के समस्त परिवार जानो ने मिलकर कीर्तन का भरपूर आनंद लिया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री काली बड़ी सत्यम संघ के युवा प्रतिनिधियों का मुख्य रूप से सहयोग मे दीपक तिवारी, नीरज चतुर्वेदी, विवेक यादव, धीरज चतुर्वेदी, संजीव पांडे, अभिषेक पांडे, अक्षय मुखर्जी आदि शामिल थे।

You may also like