Home देश मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने के लिए केंद्र सरकार ने परिवार को दिए ये विकल्प

मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने के लिए केंद्र सरकार ने परिवार को दिए ये विकल्प

by News Desk

नई दिल्ली: भारत सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार को उनके स्मारक को लेकर कुछ विकल्प दिए हैं। इन विकल्पों में राष्ट्रीय स्मारक समेत कुछ अन्य स्थानों के नाम शामिल हैं, जहां उनका स्मारक बनाए जाने की संभावना है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक परिवार द्वारा स्मारक की जगह चुनने के बाद ट्रस्ट बनाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

यह ट्रस्ट स्मारक निर्माण की योजना और उसके बाद की सभी गतिविधियों की देखरेख करेगा। परिवार ने अभी तक किसी खास जगह पर फैसला नहीं किया है। ट्रस्ट स्मारक के लिए जमीन के लिए आवेदन करेगा। जमीन आवंटित होने के बाद सीपीडब्ल्यूडी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इसके बाद ही स्मारक बनाने का काम शुरू हो सकेगा। 

इन जगहों पर बन सकते हैं स्मारक

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन 26 दिसंबर 2024 को हुआ था। इसके बाद कांग्रेस ने उनके स्मारक को लेकर केंद्र सरकार से मांग की थी। सूत्रों के मुताबिक मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए राजघाट, राष्ट्रीय स्मारक या किसान घाट के पास एक से डेढ़ एकड़ जमीन दी जा सकती है।

You may also like