270
SOFTLY Punjabi Music Video: पंजाबी पॉप्यूलर सिंगर करण औजला का नया गाना सॉफ्ली आज यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। रिलीज के साथ ही इस गाने ने धूम मचा दी है। अभी रिलीज हुए गाने को 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए हैं और 1 मिलियन से ज्यादा लोग इस गाने को सुन चुके हैं। करण जौहर की फैनफॉलोइंग सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि देशभर में देखने को मिल रही है। उनके सभी गानों को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज होता है। अब उनका ये लेटेस्ट गाना सॉफ्टली भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
दरअसल करण जौहर का ये गाना पहले से ही सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जब से विक्की ने इस गाने पर डांस किया तभी से ही इसको फैंस ने ट्रेंड करवा दिया है। अब आखिरकार करण औजला ने अपने इस गाने का वीडियो भी रिलीज कर दिया है। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।