नए साल का जश्न अक्सर लोग अपने करीबी और खास लोगों के साथ मनाना पसंद करते हैं. बॉलीवुड के कई सितारों ने विदेश जाकर नए साल का वेलकम किया. इस लिस्ट में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा श्वेता तिवारी की लाडली बेटी पलक तिवारी और सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान का नाम भी शामिल हो गया है. यूं तो ज्यादा लोगों को पता ही नहीं होगा कि पलक और इब्राहिम ने साथ में नया साल मनाया. इस बात का खुलासा तब हुआ जब दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर कैप्चर किया गया.
पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान को लेकर लंबे वक्त से खबरें आ रही हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है, ये कोई नहीं जानता. लेकिन अक्सर दोनों को एक साथ देखा जाता है. पलक के पास इब्राहिम की जैकेट तक देखी गई है. दोनों मूवी डेट और पार्टी में साथ में कैप्चर किए जाते हैं. इसी बीच पलक और इब्राहिम को मुंबई एयरपोर्ट पर भी देखा गया.
सोशल मीडिया पर पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान का वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. एयरपोर्ट पर जहां पलक को ब्लैक कलर के टॉप और डेनिम जींस में काले रंग के चश्में लगाए देखा गया. वहीं दूसरी तरफ इब्राहिम अली खान अपना चेहरा छिपाते हुए मीडिया की नजरों से बचते हुए नजर आए. पलक और इब्राहिम को एक ही वक्त पर मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. हालांकि दोनों अलग-अलग होकर पैपराजी से बचकर निकलने की कोशिश करते हुए नजर आए. लेकिन दोनों की चोरी पकड़ी गई. खबरों की मानें तो दोनों नया साल मनाकर वापस मुंबई लौटे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स इस वायरल वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, पटौदी खानदान की बहू. एक यूजर ने लिखा, पटौदी खानदान की बहू का स्वागत है. एक अन्य यूजर ने लिखा, इन दोनों के बीच कुछ तो पक रहा है. इतना ही नहीं एक यूजर ने तो यहां तक लिखा दिया कि अब ये बोलेंगे कि एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं. पलक और इब्राहिम को साथ में देखना फैन्स को काफी पसंद है. ये जोड़ी इनके चाहने वालों को बेहद प्यारी लगती है.