दिल्ली: दिल्ली के संगम विहार में रविवार रात को हुए खूनी खेल ने दिल्ली पुलिस को हिला कर रख दिया। संगम विहार में सरेराह हुई गैंगवार में नासिर नामक युवक को गोली मार दी गई। गोली उसकी गर्दन में लगी। आरोपी नासिर के दूसरे साथी को मारने जा रहे थे तो नासिर के परिजनों ने दोनों को घेर लिया। परिजन व अन्य लोगों ने आरोपी साहिल व राहुल से पिस्तौल छीन ली और दोनों पर पत्थर व पत्थर की पटिया से हमला कर दिया। पिटाई में साहिल अधमरा हो गया, तो राहुल को पैर व अन्य जगह पर फैक्टर आए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद संगम विहार इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिले व रेंज के सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।
केजरीवाल ने अमित शाह को घेरा
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने "X" पर पोस्ट साझा कर शाह को घेरा और पीएम मोदी से दखल देने के लिए कहा है।
गैंगवार के दौरान गोलीबारी
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों का कहना है कि नासिर नाम का युवक रविवार रात करीब 7.45 बजे गली नंबर 19 में MCD स्कूल के पास खड़ा था। तभी वहां दो युवक आए और उसे गोली मार दी। गोली नासिर की गर्दन में लगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि गोली लगते ही नासिर वहां भागता हुआ सतीश की दुकान के अंदर गिर गया। इसके बाद आरोपी राहुल व साहिल नासिर के दूसरे साथी की हत्या करने जा रहे थे।
जब वह गली नंबर छह व सात के बीच पहुंचे तो वहां पर नासिर के परिजनों ने उन्हें पकड़ लिया। इन लोगों ने साहिल से पिस्तौल छीन ली और दोनों पर पत्थर व पत्थर की पटिया से हमला कर दिया। सिर में वार करने से उसका सिर फट गया और वह बेसुध होकर गिर गया। वहीं राहुल का पैर टूट गया है और कई जगह फैक्टर आए हैं।
स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त
स्थानीय लोगों का कहना है कि नासिर को गोली मारने की वारदात के बाद अगर पुलिस समय पर अलर्ट हो जाती तो शायद गैंगवार बीच में ही रुक जाती। वारदात के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में आए दिन गोलीबारी व मारपीट की वारदातें होती हैं।