भोपाल। क्राइम ब्रांच द्वारा शहर के अलग अलग थाना इलाकों में की गई स्पा सेंटरों पर कार्रवाई में पुलिस ने गिरफ्तार 68 आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसमें 2 से 3 साल की सजा का प्रावधान होने के चलते पुलिस को सभी आरोपियों को नोटिस देकर छोड़ दिया है। पकड़े गये 68 आरोपियों में से 35 लड़कियां नेपाल और भोपाल के आसपास के जिलों की बताई जा रही है। क्राइम ब्रांच ने शहर में कार्रवाई से पहले 43 स्पा सेंटर चिन्हित किए थे, पुलिस ने वेरिफाइ करने के बाद करीब 19 स्पा सेंटर पर रेड मारी थी। इनमें से 4 पर कार्रवाई की गई। जिसमें एमपी नगर, कमला नगर और बागसेवनिया के स्पा शामिल है। पुलिस जांच में सामने आया है, कि वेलनेस सेंटर के गुमासता के नाम पर स्पा सेंटर संचालित किए जा रहे है। वेलनेस सेंटर में सलून और ब्यूटी पार्लर आते है, लेकिन जब पुलिस रेड करने के लिए मौके पर पहुंची तो उन्हें सेलून और वेलनेस सेंटर तो नहीं मिले लोकिन स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा देह व्यापार मिला। क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में ग्रीन वैली स्पा सेंटर पर सबसे बड़ी कार्रवाई हुई। यहीं से पुलिस ने 28 युवतियों और 22 युवकों को पकड़ा है। इस स्पा सेंटर के तार एक पुलिस कर्मी से जुड़ रहे है। जिसको लेकर पुलिस जांच की जा रही है। सूत्रो के अनुसार मामले में दो पुलिसकर्मियो की भुमिका सदिंग्ध मिलने पर जॉच के लिये उनकी कॉल डिटेल खंगाली जा रही है, दोनो पुलिसकर्मी पूर्व में बागसेवनिया थाने में पदस्थ थे, जो फिलहाल वहॉ नहीं है, लेकिन उन पर दूसरे थाना इलाको में रहते हुए भी स्पा सेंटर को सरंक्षण देने के आरोप है।
स्पा सेंटरों से पकड़ाई थी नेपाल और भोपाल के आसपास की युवतियां
6