Home राज्य झारखंड के इस शहर में कड़ाके की ठंड, लोगों का बुरा हाल, शीतलहर का कहर

झारखंड के इस शहर में कड़ाके की ठंड, लोगों का बुरा हाल, शीतलहर का कहर

by News Desk

झारखंड में सर्दी का सितम जारी है। यहां रांची, जमशेदपुर, बोकारो, पलामू समेत कई जिलों में पारा 8 डिग्री से नीचे चला गया है। ठंड के चलते स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। लोग कंपकंपी वाली ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।

मैक्लुस्कीगंज में तापमान ने तोड़ा रिकॉर्ड
मैक्लुस्कीगंज में सर्दी का सितम जारी है। नए साल के पहले दिन से ही सुबह और रात में घर से बाहर निकलना चुनौती जैसा हो गया है। शीतलहर शरीर की हड्डियों को कंपा रही है। शनिवार की सुबह 6:00 बजे लपरा का तापमान 4.5 डिग्री रहा। अलाव कहीं दिखाई नहीं पड़ रहा हैं।

सर्दी की रात पड़ रही भारी
इससे सड़क पर रहने वाले लोगों के लिए सर्दी की रात भारी पड़ रही है। ऐसे में सुबह काम की तलाश में निकलने वाले मजदूरों और राहगीरों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है।

इस कंपकंपाती ठंड से राहत पाने के लिए राहगीरों, मजदूरों, को ठंड में अलाव भी नसीब नहीं हो रहा है। तापमान में असंतुलन से बहुत अधिक पाला पड़ने का खतरा बढ़ गया है। आलू, तिलहन और दलहन के किसान परेशान हैं।

सोमवार का पूरा दिन कोहरे से भरा रहा
सोमवार का पूरा दिन कोहरे से भरा रहा। सुबह कोहरा पड़ा तो हवा तेज चलने से शीतलहर ने हर किसी को कंपा दिया। सर्दी के कारण घर और दुकान कोल्ड स्टोरेज बन जा रहे हैं। कमरे के भीतर राहत पाने के लिए लोगों को हीटर और ब्लोअर का उपयोग करना पड़ रहा है।

चौक-चौराहों व सड़क पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। हालांकि, दिसंबर माह में दो-चार दिनों के लिए मैक्लुस्कीगंज के कुछ क्षेत्रों में खलारी अंचल अधिकारी की ओर से अलाव की व्यवस्था कराई गई थी, जो अब पूरी तरह फेल हो गई है।

You may also like