Home राजनीती दिल्‍ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की दूसरी सूची  में कपिल मिश्रा सहित 29 नाम

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की दूसरी सूची  में कपिल मिश्रा सहित 29 नाम

by News Desk

नई दिल्ली । दिल्‍ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की दूसरी सूची में 29 उम्‍मीदवारों के नाम हैं। इनमें करावल नगर से कपिल मिश्रा को उम्‍मीदवार बनाया गया है। इसके साथ ही पार्टी ने शकूर बस्ती से करनैल सिंह, ओखला से प्रियंका चौधरी और लक्ष्मी नगर से एक बार फिर विधायक अभय वर्मा को टिकट दिया गया है। नजफगढ़ से नीलम पहलवान, तिलक नगर से श्वेता सैनी और मटिया महल से दीप्ति इंदौरा को चुनाव मैदान में उतारा गया है। करावल नगर से वर्तमान विधायक मोहन सिंह बिष्‍ट को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह कपिल मिश्रा को उम्‍मीदवार बनाया गया है। वहीं मोती नगर से पार्टी ने दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को चुनाव मैदान में उतारा है। भाजपा की दूसरी सूची में पांच महिला उम्‍मीदवारों के नाम हैं। वहीं पहली सूची में पार्टी ने दो महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया था। अब तक पार्टी सात महिलाओं को टिकट दे चुकी है। नजफगढ़ से पार्टी ने नीलम कृष्‍ण पहलवान को उम्‍मीदवार बनाया है। पहलवान ढींचाऊकलां वार्ड से भाजपा की पार्षद बनी थीं और अब पार्टी ने उन पर विधानवसभा में भी विश्‍वास जताया है। नजफगढ़ में आम आदमी पार्टी से कैलाश गहलोत वर्तमान विधायक हैं। 

You may also like