Home राज्यमध्यप्रदेश भंडारण शुल्क की वसूली नहीं हुई तो राज्य परिवहन जैसे डूब जाएगा कार्पोरेशन

भंडारण शुल्क की वसूली नहीं हुई तो राज्य परिवहन जैसे डूब जाएगा कार्पोरेशन

by News Desk

भोपाल । मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन का स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन, विपणन संघ, नाफेड पर 2127 करोड़ रुपए भंडारण शुल्क बकाया है। राशि की वसूली न होने के कारण कार्पोरेशन के कर्मचारियों को वेतन देने और अन्य प्रासंगिक व्यय में आ रही दिक्कत ने कर्मचारियों को चिंता में डाल दिया है। उनका कहना है कि कार्पोरेशन 1958 से लगातार लाभ में चल रहा है, लेकिन 3 वर्ष से? वसूली न होने से निगम के कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है। कहीं कार्पोरेशन की स्थिति भी राज्य परिवहन निगम जैसी न हो जाए।
एमपी वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अनिल वाजपेयी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में फिजूल खर्ची तत्काल बंद करने, कार्पोरेशन में दो पद संभालने वाले कर्मचारियों को एक-एक पद देने की मांग की है। ताकि सभी अधिकारी ठीक से अपने काम पर ध्यान दे सकें और इस हड़बड़ी का असर कार्पोरेशन और कर्मचारियों पर न पड़े।

You may also like