नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव का चुनावी बिगुल बज चुका है। दिल्ली में एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। इससे पहले राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं। इस बीच बीजेपी नेता और सांसद मनोज तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। दिल्ली में अगर बीजेपी चुनाव जीतती है तो क्या मनोज तिवारी सीएम चेहरा होंगे? इस पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा, चेहरा तो हम हैं, वो भी तीसरी बार। साथ ही और भी चेहरे हैं। दिल्ली में अगर एक जगह से तीसरी बार अगर टिकट दिया गया तो वो पूर्वांचली ही है। पार्टी की अलग-अलग जगह से एक अलग रणनीति होती है। अभी चेहरे से ज्यादा जरूरत नीति और नियत की है। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जितनी सुविधाएं देता है प्रदेश को वो सुविधाएं देने की मैं गारंटी देता हूं। मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होगा। हमारा उद्देश्य है कि हम दिल्ली के प्रदूषण को खत्म करें। गरीबों का राशन कार्ड बने। बुजुर्गों की पेंशन शुरू हो जाए, सबको साफ पानी मिले। बच्चों को फेल न होना पड़े और अवैध घुसपैठियों को सारा सिस्टम बंद किया जाए। उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल चेहरा थे न आज वो पोस्टर लगाए हुए हैं कि ये है अरविंद केजरीवाल आप आदमी पार्टी का चेहरा। सुप्रीम कोर्ट ने आपको चीफ मिनिस्टर ऑफिस जाने से मना कर रखा है और तब तक मना रहेगा जब तक तुम्हारा केस खत्म नहीं हो जाता है। तो कैसे कह सकते हैं कि आप चेहरा हो? मनोज तिवारी ने आगे कहा अरविंद केजरीवाल के पास विधायकों की कमी तो नहीं थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा आप फाइल नहीं साइन कर सकते, आप सीएम ऑफिस नहीं जा सकते हैं। इसका मतलब क्यों कहा? आप जो एक शराब घोटला किए हैं उसमें आपको प्रथम दृष्टतया दोषी पाया जाता है। केस जब तक नहीं खत्म होगा आप सीएम नहीं बन सकते, लेकिन फिर वो छाप दिए कि अरविंद केजरीवाल आप का चेहरा हैं।
दिल्ली में मनोज तिवारी बनेंगे मुख्यमंत्री? विधानसभा चुनाव में सीएम फेस को लेकर क्या बोले बीजेपी सांसद
3